नोएडा, जुलाई 30 -- नोएडा, संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों में ज्यादा से ज्यादा बच्चों के दाखिले करने का दबाव शिक्षकों पर है, लेकिन शिक्षकों के सामने समस्या यह है कि बड़ी संख्या में बच्चों के पास आधार कार्ड नहीं हैं। बिना आधार के उन्हें दाखिला तो मिल जाएगा, लेकिन यूनिफार्म सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा। स्कूल चलो अभियान के तहत बेसिक स्कूलों में छूटे हुए छात्रों को बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। जुलाई में विशेष अभियान चलाया गया और अगस्त में भी जारी रहेगा। बच्चों को स्कूल लाने के लिए सालभर कभी भी दाखिले दिए जा सकते हैं, लेकिन दाखिलों में काफी मुश्किले आ रही हैं। शिक्षक इन मुश्किलों को लेकर काफी परेशान हैं। प्राथमिक शिक्षक संघ के मेरठ मंडल के अध्यक्ष मेघराज भाटी का कहना है कि पहली कक्षा में जो भी बच्चा दाखिला लेना चाहता है तो हम...