एटा, फरवरी 25 -- यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के पहले दिन ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल स्कूल जिरसमी पर आधार कार्ड न होने पर द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट के छात्र को केन्द्र में प्रवेश नहीं करने दिया। केन्द्र मुख्य गेट पर आंतरिक सचल दल ने चेकिंग में आरआरएसएस स्कूल गिरौरा के छात्र को आधार कार्ड न होने पर प्रवेश करने से रोक दिया। सोमवार को द्वितीय पाली में गिरौरा स्थित आरआरएसएस स्कूल का छात्र सामान्य हिंदी की परीक्षा देने के लिए जिरसमी स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल स्कूल केन्द्र पर पहुंचा। परीक्षा केन्द्र गेट पर मौजूद आंतिरिक सचल दल ने बिना आधार कार्ड के पहुंचे परीक्षार्थी को केन्द्र में प्रवेश करने से रोक दिया। परीक्षार्थी ने आंतरिक सचल दल से अगली परीक्षा में प्रवेश पत्र लाये जाने का भी अनुरोध किया। फिर भी सचल दल ने बिना आधार ...