भभुआ, मई 23 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव की अध्यक्षता में लिए गए कई निर्णय (पेज तीन) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देश पर जिला प्राधिकार के सचिव सुमन सौरभ की अध्यक्षता में 'साथी कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसका मुख्य उद्देश्य आधार कार्ड बनवाने से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर गहन विचार-विमर्श करना था। विशेषकर उन बच्चों के लिए जिन्हें इसकी सर्वाधिक आवश्यकता है। यह पहल 'सर्वे फॉर आधार एंड एक्सेस टू ट्रैकिंग एंड हॉलिस्टिक इंक्लूजन अभियान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस अभियान का लक्ष्य 18 वर्ष तक के सभी बेसहारा और अनाथ बच्चों को चिन्हित कर उनका आधार कार्ड बनवाना है। सचिव ने बताया कि आधार कार्ड बन जाने के बाद इन बच्चों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का ल...