मोतिहारी, मार्च 4 -- घोड़ासहन,निज प्रतिनिधि। ेघोड़ासहन प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 51 प्रतिशत छात्र-छात्राओं का आपार आईडी अपलोड हो पाया है। शिक्षा विभाग की सख्ती के बावजूद यह गति अभी काफी धीमी है। इधर विभाग के द्वारा प्रखंड के सभी संकुल संसाधन केन्द्र के कम्प्यूटर शिक्षक को सभी सम्बद्ध विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का आपार आईडी अपलोड करने का निर्देश दिया है। बीईओ शत्रुध्न प्रसाद ने बताया कि अनेक अभिभावकों के द्वारा आधार कार्ड देने में आनाकानी के कारण इस अभियान में बाधा पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि जो छात्र-छात्रायें निजी विद्यालयों में पढ़ रहे है और सरकारी विद्यालयों में भी नामांकित हैं,उनके अभिभावकों को आधार कार्ड उपलब्ध कराने में हिचकिचाहट हो रही है। ऐसे दोहरे नामांकन वाले छात्र-छात्राओं की पहचान कर उनका नाम विद्यालय से हटाया जाये...