सुपौल, मई 11 -- सुपौल। जिला मुख्यालय के विभिन्न होटलों का शनिवार को जायजा लिया गया। होटल मैनेजरों ने बताया कि फिलहाल बुकिंग में कमी नहीं हुई है। पूछने पर बताया कि कोई भी व्यक्ति रूम लेते आते है तो उसकी पूरी जानकारी हासिल की जाती है। मैनेजर राजेश कुमार ने बताया कि पहचान पत्र के बाद ही कमरा दिया जाता है। यात्री सोहन कुमार, सुशील कुमार, मुंगा लाल, रज्जाक ने बताया कि आधार कार्ड के बाद ही ठहरने के लिए रूम दिया जा रहर है। पुलिस भी समय-समय पर पहुंच कर जांच पड़ताल करते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...