संभल, मई 4 -- आधार कार्ड बनवाने और संशोधित कराने के लिए फिर से आधार केंद्रों पर भीड़ उमड़ने लगी है। शनिवार की सुबह सुभाष रोड मुख्य डाकघर और घंटाघर उप डाकघर में आधार कार्ड टोकन लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। धक्कामुक्की के साथ भीड़ ज्यादा होने पर कोतवाल ने मोर्चा संभाला और टोकन बांटे। राशन कार्ड और डीबीटी आदि कार्य में आधार अनिवार्य है। ऐसे में जब राशन कार्डों की ई-केवाईसी और स्कूलों में डीबीटी आदि से संबंधित कार्य शुरू हुए तो आधार कार्ड बनवाने और संशोधित कराने के लिए केंद्रों पर भीड़ लगने लगी। रोजाना धक्कामुक्की और मारपीट जैसी घटनाएं होने लगीं। इसके बाद केंद्रों पर टोकन व्यवस्था की गई। जिस पर पोस्टमास्टर ने लोगों को टोकन बंटने की 3 मई तक की तारीख दे दी गई थी। जिसके बाद शनिवार की सुबह पांच बजे से मुख्य डाकघर पर लोगों की लाइन लगना शुर...