देवघर, नवम्बर 6 -- देवघर,प्रतिनिधि सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिया गांव में बुधवार को एक पति ने पत्नी पर जानलेवा हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। मामले की जानकारी मायकेवालों को होने पर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने उसकी स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती कर लिया है। पीड़िता 37 वर्षीया रीती देवी ने बताया कि उसका पति किसी काम के लिए आधार कार्ड की मूल प्रति मांग रहा था, जो कुछ दिन पहले कहीं गुम हो गया है। उसी बात पर पति गुस्से में आ गया और घर में रखा 5 किलो का गैस सिलेंडर उठाकर मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...