मऊ, जनवरी 21 -- मधुबन, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील क्षेत्र के सूरजपुर स्थित उपडाकघर पर आवेदकों को आधार कार्ड सम्बंधित कार्यों के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालात यह है कि यहां कई लोग बीते एक महीने से डाकघर का चक्कर लगा रहे हैं। लोगों को घंटों लाइन में खडे़ रहकर निराश वापस लौटना पड़ रहा है। इस समस्या के बाबत लोगों में काफी रोष व्याप्त है। रिंकू देवी का आरोप है कि वह पिछले कई महीनों से आधार कार्ड बनवाने के लिए उपडाकघर पर आ रही है। अब तक उनके बच्चे का आधार कार्ड नहीं बन पाया है। बृजेश गुप्त बीते तीन दिनों से अपने बेटे का आधार कार्ड बनवाने के लिए आ रहे हैं। हर बार यही सुनने को मिल रहा है कि जीपीएस काम नहीं कर रहा है। बुधवार को भी वह लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। हालांकि दोपहर एक बजे जीपीएस काम करने लगा, जिसके बाद ...