बिजनौर, मई 1 -- बिजनौर। समय पर बेसिक स्कूलों के नौनिहालों को यूनिफार्म मिलेगी। आधार कार्ड के अभाव में कोई भी बच्चा यूनिफॉर्म, जूते मौजे, स्वेटर और बैग से वंचित नहीं रहेगा। डीबीटी के माध्यम से बच्चों के अभिभावकों के खाते में यूनिफॉर्म का पैसा भेजने की कवायद शुरू हो गई है। बच्चों का सत्यापन कराया जा रहा है। जिन बच्चों के आधार कार्ड नहीं हैं बनवाए जा रहे हैं। बहुत जल्द करीब 1 लाख 72 हजार नौनिहालों को यूनिफॉर्म का पैसा मिलेगा। नए शिक्षा सत्र का शुभारम्भ 1 अप्रैल को हो गया है। जिले में सरकारी स्कूलों के नौनिहालों को सरकार द्वारा निशुल्क यूनिफॉर्म, जूते मौजे, स्वेटर और स्कूल बैग दिए जाते हैं। बच्चों के अभिभावकों के खाते में पैसा जाता है। इस बार करीब 1 लाख 72 हजार नौनिहालों के अभिभावकों के खाते में पैसा जाएगा। इसे लेकर कवायद शुरू हो गई है। बेसिक...