बेगुसराय, नवम्बर 28 -- नावकोठी, निज संवाददाता। आधार कार्ड आज राष्ट्रीय स्तर पर पहचान का सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है। सरकारी और गैर सरकारी कार्यों में इसकी अनिवार्यता लगातार बढ़ रही है। स्कूलों में बच्चों के नामांकन से लेकर यू-डायस पोर्टल पर प्रविष्टि तक आधार कार्ड जरूरी है। हालांकि, प्रखंड क्षेत्र में आधार कार्ड बनवाने और उसमें त्रुटि सुधार को लेकर लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रखंड के एपीएस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नावकोठी तथा सिया लषण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय समसा में आधार नामांकन एवं संशोधन केंद्र संचालित थे लेकिन इनके बंद हो जाने से आमजन को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। हसनपुर बागर के निवासी सुख चैन साह ने बताया कि आधार कार्ड नहीं बन पाने के कारण लोग लगातार साइबर कैफे का सहारा ले रहे हैं। वहां भी समाधान नह...