एटा, अप्रैल 26 -- राशन कार्ड सत्यापन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल नजदीक आते ही आधार कार्ड में सुधार कराने एवं नए आधार बनवाने के लिए कस्बा के आधार केंद्रों पर भीड़ उमड़ रही है। शनिवार को कस्बा स्थित पोस्ट ऑफिस पर आधार कार्ड बनवाने आए लोगों और केंद्र संचालक के बीच जमकर नोकझोंक हो गई। मामला बढ़ता देख मौके पर पुलिस पहुंची और स्थिति को शांत कराया। जानकारी के अनुसार, त्रिलोकपुर निवासी एक युवक अपने बच्चों का आधार बनवाने के लिए पोस्ट ऑफिस आधार केंद्र पहुंचा था। आरोप है कि केंद्र संचालक ने उसे अगले दिन आने को कहकर लौटा दिया। इस पर युवक भड़क उठा और दोनों के बीच गाली-गलौज के बाद हाथापाई तक की नौबत आ गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया और बच्चों के आधार कार्ड बनवाए गए। युवक ने बताया कि उसने करीब 15 दिन पहले आधार कार्ड बनवाने के लिए फार्म जमा क...