किशनगंज, मई 4 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। अब आधार कार्ड की तरह दिव्यांगजनों को विशेष पहचान पत्र बनाया जायेगा। इसके लिए तैयारी जोर शोर से की जा रही है। आगामी 5 से 15 मई तक जिले के सभी प्रखंडों में शिविर आयोजित कर दिव्यांगजनों को यूनिक डिसेबिलिटी आइडी कार्ड बनाया जायेगा। डीएम की निगरानी में इस शिविर के आयोजन के लिए जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक रविशंकर तिवारी को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। शिविर के सफल आयोजन सहित शत-प्रतिशत दिव्यांगों को यूनिक कार्ड बनाने में शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायती राज, समाज कल्याण विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा सहयोग किया जायेगा। इस कार्ड के बनने से दिव्यांगों को कई फायदे होंगे। उन्हें कई योजनाओं का लाभ मिलने का रास्ता साफ हो जायेगा।...