नई दिल्ली, मई 4 -- एक बुजुर्ग के आधार कार्ड का इस्तेमाल साइबर क्राइम का अनोखा मामला सामने आया है। ठगों ने हरिद्वार के एक बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर उनसे 25 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हरिद्वार के भेल से रिटायर बुजुर्ग कर्मचारी को साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट कर 25 लाख की रकम ठग ली। पुलिस ने शनिवार को अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बीएचईएल से रिटायर तिरलोचन सिंह शिवालिक नगर में रहते हैं। पुलिस को दी गई तहरीर में उन्होंने बताया कि 27 अप्रैल को उनके पास व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्तियों ने कहा मुंबई में उनके आधार नंबर के खिलाफ कुछ अवैध लेनदेन की पहचान हुई है। यह भी पढ़ें- हिंदू नाबालिग लड़की से गैंगरेप के बाद धर्मांतरण, वकील समेत 2 गिरफ्तार पुलिस की वर्दी म...