बदायूं, मई 26 -- अंबियापुर स्थित बीआरसी केंद्र पर आधार कार्ड बनाने में अनियमितताएं बरतने का मामला सामने आया है। भारतीय हलधर किसान यूनियन ने आधार कार्ड के अपडेट के नाम पर गरीब किसान, मजदूर और छात्र-छात्राओं से अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए यूनियन के जिला सचिव सूरजपाल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम को संबोधित एक ज्ञापन नायब तहसीलदार मोहित कुमार राठी को सौंपा है। जिसमें मांग की गई है कि नए आधार कार्ड के लिए नए ऑपरेटर की तैनाती की जाए। साथ ही आधार कार्ड इनरोलमेंट फॉर्म निःशुल्क दिए जाएं। यूनियन के पदाधिकारियों ने नया आधार कार्ड निःशुल्क बनाए जाने, स्कूली बच्चों के बायोमैट्रिक फिंगरप्रिंट और डेमोग्राफिक अपडेट भी मुफ्त किया जाए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राहुल सोलंकी, युवा जिला अध्यक्ष विवेक चौहान, संगठन मंत्री प्रिंस माहेश्वरी, जिला महासचिव...