गिरडीह, फरवरी 1 -- बगोदर। ठगी की शिकारअड़वारा पंचायत की महिलाओं की परेशानियां बढ़ती जा रही है। एक तो ठगी की शिकार और दूसरी तरफ लोन के रुपये जमा करने का फाइनेंस कंपनी के दबाव से महिलाएं चिंतित हीं नहीं परेशान भी हैं। इतना ही नहीं लोन के रुपये जमा नहीं करने वाली महिलाओं के खिलाफ कंपनी के द्वारा लीगल प्रोसेस के तहत नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है। इस विकट परिस्थिति में क्या करें और क्या न करें की चिंता से महिलाएं परेशान हैं। लोगों का कहना है कि ऐसे में इस मामले की सच्चाई सामने लाने, महिलाओं को न्याय दिलाने और दोषियों को चिन्हित करने के लिए कहीं न कहीं मामले की जांच की जरूरत है। ठगी की शिकार महिलाओं ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि पवन सिंह सहायक अध्यापक हैं। गांव की महिलाएं उन पर विश्वास करती हैं। वोटर कार्ड और आधार कार्ड अपडेट कराने के ना...