हापुड़, दिसम्बर 11 -- बच्चों के आधार कार्ड बनवाने और अपडेट कराने की मुश्किलें खत्म नहीं हो रही हैं। यूआईडीएआई के सर्वर में दिक्कत से प्रतिदिन बड़ी संख्या में पीड़ित मायूस होकर लौट रहे हैं। प्रतिदिन नए आधार कार्ड बनवाने व अन्य संशोधन के लिए लोग बच्चों के साथ पहुंचने वाले अभिभावक परेशान हो रहे है। आधार कार्ड अब हर जगह जरूरी हो गया है। सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए इसे लगाना जरूरी है। ऐसे में लोग अपने आधार कार्ड की त्रुटियों को दूर कराने के लिए दौड़ भाग कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ स्कूल में आधार कार्ड की गड़बड़ी ठीक कराना अनिवार्य है। लोगों ने बताया कि भीषण ठंड में बच्चे अपने आधार कार्ड ठीक कराने के लिए खंड शिक्षा कार्यालय पर आ रहे है लेकिन कई दिन से चक्कर लगाने के बाद भी आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है। सर्वर की सुस्ती के कारण टाइमआउट होने...