घाटशिला, अप्रैल 29 -- घाटशिला।मंगलवार को ईकेवाईसी कराने को ले गोपालपुर बैंक ऑफ इंडिया परिसर स्थित आधारकेन्द्र में आधार कार्ड अपडेट कराने गये सैंकड़ो उपभोक्ताओ ने केन्द्र के संचालक के खिलाफ जमकर बवाल काटा। साथ ही आधार केन्द्र के संचालक पर केन्द्र को जानबुझकर बंद करने एवं आधार अपडेट कराने के नाम पर दो सौ रुपया पर उपभोक्ता से लेने की एसडीओ सुनील चन्द्र से शिकायत किया। मामले की नजाकत को समझते हुए एसडीओ ने जांच के लिए तत्काल कार्यपालक दंडाधिकारी अमन कुमार को मौके वारदात पर भेजा। उपभोक्ता की माने तो जैसे ही केन्द्र के संचालक को पता चला कि प्रशासन की टीम जांच को आ रही है, प्रशासन के पहुंचने के पहले ही आकर केन्द्र को खोल दिया। इस दौरान अमन कुमार मौके वारदात पर पहुंचकर वहां मौजूद उपभोक्ता से मामले की जानकारी लिया। इस दौरान उपभोक्ता ने कहा कि वह घा...