लखनऊ, जुलाई 26 -- लखनऊ। आधार कार्ड अपडेट करने का झांसा देकर जालसाज ने विनय सिंह के खाते से 8.70 लाख रुपये उड़ा लिए। पेपर मिल कॉलोनी निवासी विनय सिंह के मुताबिक 20 जुलाई को उनके पास अनजान नंबर से कॉल आई थी। फोनकर्ता ने आधार कार्ड अपडेट का झांसा देकर व्हाट्सएप पर लिंक भेजा। लिंक ओपन करते ही उनका मोबाइल हैक हो गया। जिसके बाद उनके आईसीआईसीआई बैंक खाते से पांच बार में 8.70 लाख रुपए निकल गए। इंस्पेक्टर साइबर थाना के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...