गिरडीह, दिसम्बर 22 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। फॉरवर्ड ब्लॉक के जिला संयोजक राजेश यादव ने साप्ताहिक पंचायत स्तरीय कार्य दिवस लागू करने और आधार कार्ड, जमीन ऑनलाइन जैसे कार्य पंचायत सचिवालयों में निपटाए जाने की मांग की है। तेलोनारी पंचायत के गमतरिया गांव में पार्टी द्वारा 16 जनवरी को महेंद्र सिंह शहादत संकल्प दिवस पर बेंगाबाद में आयोजित होनेवाले कार्यक्रम की तैयारी लेकर लेकर जनसंपर्क के दौरान फाब्ला नेता ने लोगों के बीच उक्त बातें कही। उन्होंने पंचायतों में साप्ताहिक कार्य दिवस लागू कर आधार कार्ड, जमीन ऑनलाइन, त्रुटि-सुधार जैसे कार्यों का निपटारा पंचायत सचिवालयों में ही निपटाए जाने की गारंटी सुनिश्चित करने को कहा है। पंचायत स्तर पर इसकी सुविधा उपलब्ध नहीं होने पर आम जनता को नाहक परेशान किया जा रहा है। मौके पर स्थानीय लोगों ने भी अपनी समस्याओं क...