लोहरदगा, मार्च 5 -- लोहरदगा, संवाददाता। महिला बाल विकास समाजिक सुरक्षा विकास विभाग के निर्देशानुसार लोहरदगा सेन्हा प्रखंड मुख्यालय प्रांगण में मंगलवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। विभिन्न तरह के मोबाइल एप्प के इस्तेमाल के बारे में बताया गया। महिला पर्यवेक्षिका सह प्रशिक्षक सुषमा कुजूर व बॉबी कुमारी नायक के द्वारा प्रशिक्षण के दौरान आंगनबाड़ी सेविकाओं को विस्तृत रूप से बताया गया कि गर्भवती व धात्री महिलाओं को और छह माह से तीन वर्ष तक के बच्चे बच्चियों के फेस एंथ्रेक्शन के लिए मोबाइल के माध्यम से फोटो खींच कर आधार और मोबाइल नम्बर को लिंक करना है। जिससे सभी को सरकार द्वारा दिया जाने वाला लाभ उनतक पहुंचे। जिनका फेस एंथ्रेक्शन द्वारा आधार और मोबाइल नम्बर लिंक नहीं होगा वैसे लाभार्थियों को राशन या अन्य तरह का लाभ नहीं मि...