मुजफ्फरपुर, जनवरी 20 -- - 3 लाख 59 हजार किसानों में से महज 89 किसानों का बन पाया किसान आईडी - आज आठ हजार और किसानों का निबंधन का मुख्यालय से मिला लक्ष्य मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता/हिटी। जिले में किसानों के निबंधन के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान में अब तक कुल 1 लाख 39 हजार 62 किसानों का निबंधन हो पाया है। इनमें से केवल 89 हजार किसान ही ऐसे हैं, जो पहले से ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए निबंधित है। यह हालत तब है, जबकि सरकार ने इस महीने की शुरुआत से ही किसानों के ईकेवाईसी और निबंधन कराने के लिए विशेष अभियान चला रखा है। इस विशेष अभियान का समापन बुधवार को हो जाएगा। ऐसे में शेष किसानों को इस बार मिलने वाले पीएम किसान सम्मान निधि से वंचित होने की आशंका प्रबल हो गई है। इसको लेकर कृषि विभाग के अधिकारी और अभियान के नोडल पदाधिकारी प्...