रांची, दिसम्बर 4 -- रांची, संवाददाता। उद्योग आधार से उद्यम निबंधन में कई उद्यमियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर उद्यमी एमएसएमई कार्यालय में शिकायत भी दर्ज करा रहे हैं। एमएसएमई के अनुसार, इन मामलों में अधिकांश वे उद्यमी शामिल हैं, जिन्होंने पहले आधार उद्योग निबंधन कराते समय दूसरे व्यक्ति के पैन कार्ड का इस्तेमाल किया था। इसके चलते अब उद्यम निबंधन के दौरान दस्तावेजों का मिलान नहीं हो पा रहा है और संशोधन या नया पंजीकरण भी अटक रहा है। इस तकनीकी और दस्तावेजी गड़बड़ी के कारण उद्यमी न तो अपना निबंधन पूरा करा पा रहे हैं और न ही एमएसएमई से मिलने वाली सरकारी सुविधाओं और योजनाओं का लाभ उठा पा रहे हैं। इसके अलावा एमएसएमई को मोबाइल नंबर अपडेट, ईमेल का पासर्वड भूलने आदि की शिकायतें भी मिल रही हैं। हालांकि, एमएसएमई के पदाधिकारियों क...