कोडरमा, अगस्त 14 -- कोडरमा। डोमचांच और जयनगर प्रखंडों में छुटे हुए वर्ग के लोग, 0-5 वर्ष के बच्चे, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की लाभुक महिलाएं, पोषाहार प्राप्त करने वाली महिलाएं, स्कूल के विद्यार्थी एवं आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों के लिए विशेष आधार पंजीकरण एवं अद्यतन कैम्प आयोजित किए जाएंगे। यह अभियान 13 अगस्त 2025 से 27 सितम्बर 2025 तक चलेगा। उपायुक्त श्री ऋतुराज ने निर्देश दिया है कि प्रखंड मुख्यालय के आधार ऑपरेटर निर्धारित समय पर आधार मशीन के साथ संबंधित ग्राम पंचायतों में आयोजित इन कैम्पों में उपस्थित रहें, ताकि लक्षित समूह का शत-प्रतिशत आधार पंजीकरण और अद्यतन कार्य समय पर पूरा हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...