बागपत, फरवरी 8 -- यदि आप 70 साल या उससे अधिक उम्र के हैं और आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो पहले अपने आधार कार्ड की जांच कर लें। आपका मौजूदा मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। वरना आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाएगा। आवेदन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया है। आयुष्मान भारत पोर्टल पर जाकर फार्म भरना पढ़ता है। नाम, पता, उम्र जैसी जानकारियां भरने के बाद आवेदक का मोबाइल नंबर अपेक्षित होता है। इसे दर्ज करने पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) मांगा जाता है। यहीं से मुश्किलें शुरू हो जाती हैं। आकलन है कि 25 से 30 फीसदी आवेदकों के मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं हैं। इसलिए आधार के रिकॉर्ड में नंबर न होने के कारण ओटीपी नहीं जा पाता है। आवेदन लटक रहे हैं। अनेकों आवेदकों ने बीच के वर्षों में मोबाइल नंबर बदल लिए हैं। उनको भी ओटीपी नहीं मिल रहा। इस तरह की परे...