गढ़वा, जुलाई 11 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में जिला आधार निगरानी समिति की बैठक हुई । इसमें जिले में आधार नामांकन, संशोधन (अपडेशन) और आधार से जुड़ी सेवाओं की उपलब्धता और उनकी गुणवत्ता पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान भारत सरकार और यूआईडीएआई द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही आधार केंद्रों की कार्यप्रणाली, स्टाफ की उपलब्धता, उपकरणों की स्थिति और नागरिकों को दी जा रही सेवाओं की स्थिति की जानकारी ली गई। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी पंचायतों और शहरी क्षेत्रों में आधार नामांकन और अपडेट की सुविधा सहज और सुलभ रूप से उपलब्ध होनी चाहिए ताकि कोई भी नागरिक योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि सरकार की अधिकांश योजनाए...