बलिया, नवम्बर 18 -- सिकन्दरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस के जागरुकता अभियान के बावजूद लोग साइबर अपराध के शिकार हो रहे हैं। कस्बा के एक फल विक्रेता के मोबाइल पर आधार अपडेट करने का लिंक भेजकर साइबर अपराधियों ने खाते से 30 हजार रुपये गायब कर दिया। इसकी जानकारी होने के बाद से परेशान दुकानदार ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। फिलहाल पुलिस इस प्रकरण की छानबीन कर रही है। स्थानीय कस्बा के बड्ढ़ा मोहल्ला निवासी विशाल वर्मा फल की दुकान चलाते हैं। उनका कहना है कि सोमवार को मोबाइल पर आधार अपडेट करने के लिए किसी ने लिंक भेजा। उनका कहना है कि लिंक खोलने के कुछ देर बाद मेरे खाते से पैसा निकलने का मैसेज आया। पता चला कि लिंक के जरिये साइबर अपराधियों ने तीन बार में खाते से करीब 30 हजार रुपये गायब कर दिया है। उन्होंने पहली बार में 10 हजार, दूसरी बार में 10 ह...