प्रयागराज, अप्रैल 13 -- पुष्पगंगा एग्जाटिका अपार्टमेंट में लगा आधार कार्ड कैंप का रविवार को समापन हो गया। नौ दिन चले इस कैंप में सैकड़ों लोगों ने अपने व बच्चों का आधार कार्ड में फिंगर प्रिंट और एड्रेस अपडेट कराया। आधार शिविर के समापन समारोह के अवसर पर अधिवक्ता अभिषेक मिश्र ने विंग कमांडर राज नारायण गुप्ता (सेवानिवृत्त), सेंटर मैनेजर यूआईडीएआई को बुके देकर स्वागत किया। राज नारायण गुप्ता ने बच्चों के फिंगर प्रिंट अपडेट कराने की जानकारी दी। बताया कि 18 साल से पहले दो बार बच्चों का फिंगर प्रिंट अपडेट कराना होता है, नहीं तो वह मान्य नही होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...