कन्नौज, नवम्बर 10 -- - आधार अपडेट कार्यों की समीक्षा बैठक, एडीएम ने दिए गति लाने के निर्देश कन्नौज,संवाददाता। जिले में आधार अपडेट कार्यों को गति प्रदान की जाए ताकि किसी भी विभाग में लंबित पेंडेंसी समाप्त हो सके। बाल विकास पुष्टाहार विभाग और शिक्षा विभाग में जो आधार किट मशीनें वर्तमान में नॉन-एक्टिव हैं, उन्हें तुरंत सक्रिय किया जाए। साथ ही, ऐसे बच्चों के आधार कार्ड शीघ्र बनाए जाएं जिनके कार्ड अब तक नहीं बने हैं, जिससे आंगनवाड़ी केंद्रों और विद्यालयों में आधार संबंधी कार्य पूर्ण किए जा सकें। यह निर्देश अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) देवेन्द्र सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में सोमवार को आधार कार्ड से संबंधित अपडेट कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अब तक हुए कार्यों की जानकारी प्रस्तुत की।...