साहिबगंज, फरवरी 21 -- साहिबगंज। छोटी भगियामारी (सकरीगली) की पालिया देवी नामक एक महिला से आधार कार्ड अपडेट करने के नाम पर एक कम्प्यूटर ऑपरेटर ने कथित रूप से सात सौ रुपए वसूल लिया। जब कई दिनों तक चक्कर काटने के बावजूद महिला का काम नहीं हुआ तो उसने शुक्रवार को इसकी शिकायत यहां प्रखंड कार्यालय में बीडीओ से मिलकर कर दी। बीडीओ ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत उक्त कम्प्यूटर ऑपरेटर को महिला के सामने ही अपने कक्ष में बुलाया और फटकार लगाते हुए पूरा रुपए वापस लौटवाया। बीडीओ ने साफ शब्दों में कहा कि अगर ऐसी शिकायत दोबारा मिली तो प्रज्ञा केंद्र का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा। बीडीओ के मुताबिक महिला पालिया देवी का आरोप था कि वे अपनी पुत्री व पुत्र का आधार कार्ड अपडेट करने के लिए सकरीगली स्थित एक प्रज्ञा केंद्र में सात सौ रुपये लिया गया है। ...