कोडरमा, अगस्त 20 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। उपायुक्त कोडरमा ऋतुराज के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंड संसाधन केन्द्रों में आज विशेष आधार कैम्प की शुरुआत की गई। इस कैम्प के माध्यम से कक्षा 9वीं, 10वीं तथा विशेष रूप से कक्षा 11वीं एवं 12वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का अनिवार्य आधार बायोमेट्रिक अपडेट कराया जा रहा है। यह पहल विद्यार्थियों के शैक्षणिक भविष्य को सुरक्षित करने तथा उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं, छात्रवृत्ति, प्रतियोगी परीक्षाओं व डिजिटल सेवाओं से जोड़ने के उद्देश्य से की जा रही है।जानकारी हो कि यह विशेष आधार कैम्प 23 अगस्त 2025 तक जिलेभर के सभी बी.आर.सी. केन्द्रों पर आयोजित किए जाएंगे। जिले के सभी पात्र छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों से अपील की गई है कि वे निर्धारित तिथि से पूर्व निकटतम बी.आर.सी. केन्द्र पर जाकर आधार बायोम...