पटना, अगस्त 4 -- जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़ते अपराध एवं भ्रष्टाचार को लेकर आधारहीन बयान दिया है। दरअसल, यह राजद शासनकाल की अराजकता और भ्रष्टाचार की काली विरासत को छिपाने की एक सोची-समझी कोशिश हैं। श्री प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने सुशासन, विकास और कानून-व्यवस्था के क्षेत्र में अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की हैं। जबकि राजद के शासनकाल में बिहार अपराध और भ्रष्टाचार के दलदल में डूबा हुआ था। लालू-राबड़ी के शासनकाल में बिहार में अपराध और भ्रष्टाचार ने विकराल रूप ले लिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...