बिजनौर, अगस्त 3 -- अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी ओलम्पियाड प्रतियोगिता में आधारशिला द स्कूल के छात्र-छात्राओं ने स्वर्णिम इतिहास रचा। प्रतियोगिता कक्षा 3 से लेकर कक्षा 10 के छात्र-छात्राओं के मध्य आयोजित की गई थी। जिसमें 37 छात्र छात्राओं ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। कक्षा चतुर्थ के छात्र पुष्टिमोहन और कक्षा 10 की छात्रा उनैजा मलिक ने विशिष्ट स्वर्ण पदक भी प्राप्त किया। वहीं जनपद बिजनौर के समस्त विद्यालयों में आधारशिला द स्कूल के छात्र छात्राओं का प्रथम स्थान रहा। इस स्वर्णिम उपलब्धि के लिए आधारशिला हिंदी ओलंपियाड के संयोजक चतुर्भुज पांडेय को सर्वश्रेष्ठ शिक्षक के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। कक्षा तृतीय में ईशानी सिंह ने स्वर्ण पदक कक्षा चतुर्थ में पुष्टि मोहन, नव्या शर्मा, कृति वर्मा और आयुष्मान गौड़ ने स्वर्ण पदक , कक्षा पंचम में अर्चिता च...