मैनपुरी, नवम्बर 19 -- यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारियां चल रही हैं। परीक्षा केंद्र बनाने के लिए बोर्ड की ओर से प्रधानाचार्यों, प्रबंधकों से विद्यालयों की आधारभूत सुविधाओं की सूचना मांगी गई थी। लेकिन अब तक 149 कॉलेजों की ओर से सूचनाएं वेबसाइट पर अपलोड नहीं की गईं है। जिस पर डीआईओस ने सभी 149 कॉलेजों के चेतावनी जारी की है। फरवरी 2026 में यूपी बोर्ड की परीक्षा होगी। परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है। परीक्षा केंद्र बनाए जाने के लिए जिले के 499 कॉलेजों से आधारभूत सुविधाओं की सूचनाएं परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए थे। कॉलेजों को ये सूचनाएं 10 नवंबर तक अपलोड करनी थीं लेकिन इनके द्वारा लापरवाही बरती गई और अब तक 350 विद्यालयों ने ही आधारभूत सुविधाओं की सूचना वेबसाइट पर अपलोड की है जबकि 149 कॉलेजो...