पूर्णिया, जुलाई 22 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ सोमवार को महानंदा सभागार में समीक्षा बैठक की गयी। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभाग अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जन कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लायें और लम्बित कार्यो का निष्पादन पूरी पारदर्शिता के साथ निर्धारित समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें। बैठक के क्रम में राजस्व शाखा के अद्मतन कार्य प्रगति की समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा जिले में चल रहे आधारभूत संरचनाओं के निर्माण हेतु भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अंचलाधिकारियों एवं वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया। उन्होंने ...