जामताड़ा, नवम्बर 8 -- आधारभूत संरचनाओं के साथ शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाना जरूरी : स्पीकर कुंडहित, प्रतिनिधि। शैक्षणिक विकास के लिए आधारभूत संरचनाओं जितनी जरूरी है उतना ही जरूरी शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाना भी है उक्त बातें झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक रविंद्र नाथ महतो ने शनिवार को कुंडहित स्थित भागवत झा आजाद डिग्री महाविद्यालय में कहीं। स्पीकर श्री महतो शनिवार को जामताड़ा उपयुक्त रवि आनंद के साथ डिग्री महाविद्यालय में सीएसआर फंड से निर्मित तीन वर्ग कक्षाओं का संयुक्त रूप से उद्घाटन कर रहे थे। मौके पर डिग्री एवं इंटर कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के अलावे छात्र-छात्राएं तथा स्थानीय गणमान्य लोग एवं झामुमो कार्यकर्ता गण उपस्थित थे। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री महतो ने कहा की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जमाने म...