मुंगेर, अप्रैल 29 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय अंतर्गत आने वाले अधिकांश अंगीभूत कॉलेज नैक मूल्यांकन की दिशा में कोई भी रुचि एवं तत्परता नहीं दिखा रहे हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन और राजभवन के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद कॉलेजों में आधारभूत संरचनाओं की भारी कमी और यथास्थितिवाद के कारण यह प्रक्रिया बाधित हो रही है। यहां के कॉलेज अपने यहां आधारभूत संरचना एवं अन्य मनको में सुधार को लेकर आगे नहीं आ रहे हैं। ज्ञात हो कि, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय कुमार ने जनवरी माह में ही सभी कॉलेजों को नैक मूल्यांकन हेतु आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया था। इसके बावजूद किसी भी कॉलेज ने अब तक कॉलेज में आधारभूत संरचनाओं में आवश्यक सुधार कार्यों की ओर ध्यान नहीं दिया है। ऐसे में स्पष्ट है कि, कॉलेज कुलपति के निर्देश का भी अनदेखी कर रहे है...