चतरा, जून 24 -- चतरा. प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में डीसी कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें जिले में संचालित आधारभूत संरचना से संबंधित योजनाओं, मेगा प्रोजेक्ट्स की प्रगति तथा जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा टास्क फोर्स की कार्ययोजन समीक्षा एवं जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक की गई। इस दौरान डीसी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए निर्धारित समय सीमा के भीतर परियोजनाओं को पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सड़क सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू किया जाना आवश्यक है। सड़क सुरक्षा टास्क फोर्स के कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने ब्लैक स्पॉट चिन्ह, यातायात संकेतकों की स्थापना, तथा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु समन्वित प्रय...