बेगुसराय, जुलाई 21 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बच्चों में बुनियादी संख्या ज्ञान में दक्षता लाना शिक्षा का उद्देश्य है l इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित करना, नवाचार से अवगत कराना और नवीन विधियों की समझ बनाने के लिए प्राथमिक शिक्षा में कार्यरत शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है l ये बातें डीईओ मनोज कुमार ने कहीं। वे सोमवार को शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय विष्णुपुर में एफएलएन प्रशिक्षण के शुभारम्भ के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने सीखे गए ज्ञान का उपयोग करने के लिए शिक्षकों को अभिप्रेरित किया। स्वागत भाषण उप प्राचार्य डॉ गौतम कुमार ने किया। अध्यक्षता प्राचार्य निरुपम भारती ने की। धन्यवाद ज्ञापन प्रशिक्षण प्रभारी व्याख्याता उमाशंकर ने किया। इस अवसर पर जिले के 122 शिक्षक-शिक्षिका के अतिरिक्त संस्थान के व्याख्याता व कर्मी थे।

हिंदी हिन्दुस्ता...