कटिहार, अगस्त 3 -- कटिहार, वरीय संवाददाता जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिले की शैक्षणिक व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए कई अहम निर्देश जारी किए गए। बैठक में बुनियादी ढांचे, मिड-डे मील, आईसीटी शिक्षा, ऑनलाइन क्लास और कस्तूरबा विद्यालयों की स्थिति पर विशेष चर्चा हुई। जिसमें मुख्य रूप से मतदान केंद्रों के विद्यालयों में अधोसंरचना सुधार जहां भवन मरम्मत, रैंप, शौचालय, पेयजल और विद्युतीकरण की ज़रूरत है, वहां कार्यों को त्वरित गति से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं मध्याह्न भोजन योजना में सुधार को लेकर विद्यालयों में नामांकित बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने और पोषण वाटिका के उत्पादन और खपत का ब्यौरा विद्यालय प्रधान से प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। निःशुल्क पाठ्यपुस्तक...