देवरिया, अक्टूबर 15 -- बरहज(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। बरहज डाकघर में मंगलवार को गलत तरीके से आधार कार्ड बना रहे प्राइवेट कर्मचारी को डाक निरीक्षक ने पकड़ लिया। कर्मी के संतोषजनक उत्तर न देने पर निरीक्षक ने कुछ देर तक उसे बैठाने के बाद फिर छोड़ दिया। बरहज डाकघर में कर्मचारियों की मनमानी हावी है। आधार कार्ड बनाने के नाम पर आवेदकों का शोषण हो रहा है। एक तो आधार बनता ही नहीं। जब बनता भी है तो मनमाने तरीके से। जिम्मेदार अधिकार निजी कर्मी रखकर काम कराते और उसकी मजदूरी के लिए प्रति आधार कार्ड अधिक शुल्क लेते है। मंगलवार को भी निजी कर्मी लिपिक की जगह आधार बना रहा था। इसी बीच डाक निरीक्षक नित्यानंद तिवारी डाकघर पहुंचे। निजी कर्मी को आधार बनाता देख उससे पूछताछ किया तो कोई उत्तर नहीं मिला। निजी कर्मी पासवर्ड भी नहीं बता पाया। उंन्होने सवाल किया कि जब...