बाराबंकी, फरवरी 15 -- बाराबंकी। लोगों को आधारकार्ड बनवाने एवं अपडेट कराने में आ रही समस्याओं से निजात दिलाने के लिए डीएम शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता समीक्षा बैठक की गई। जिसमें यह बताया गया कि जिले में विभिन्न विभागों के माध्यम से आधार कार्ड अपडेशन और रजिस्ट्रेशन के लिए संचालित केंद्रों पर सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। कहां पर सेंटर चल रहे हैं इसकी जानकारी भी दी जाए। अधिकारियों ने बताया कि डाक विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, भारत संचार निगम लिमिटेड, जन सेवा केंद्र, बाल विकास पुष्टाहार विभाग, बैंक बीसी के द्वारा बैंकों में तथा इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के कुल 270 केंद्र संचालित है। डीएम ने निर्देश दिए कि संचालित सभी आधारकार्ड अपडेशन और रजिस्ट्रेशन केंद्रों की सूची जिले के ऑनलाइन पोर्टल और वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाये। समस्त विभागों द्वारा अ...