गाज़ियाबाद, जून 1 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जनपद में आधारकार्ड बनवाने की धीमी प्रक्रिया को दूर करने के लिए व्यापारी सहयोग करेंगे। राष्ट्रीय व्यापार मंडल जून महीने में आधारकार्ड बनाने के लिए चार शिविर लगाएगा, जो शहर के सभी क्षेत्रों में लगेंगे, ताकि लोग आधार कार्ड आसानी से बनवा सके। राष्ट्रीय व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष बालकिशन गुप्ता व प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित अशोक भारतीय ने बताया कि इस वक्त स्कूली बच्चों के दाखिले हो रहे हैं। ऐसे में अभिभावकों को बच्चों के आधारकार्ड की जरूरत होती है। कई बच्चों का आधारकार्ड अपडेट होना होता है लेकिन आधारकार्ड बनवाने के केंद्रों पर काफी भीड़ है। इस समस्या को देखते हुए व्यापार मंडल डाक विभाग के सहयोग से जून महीने में चार शिविर प्रत्येक रविवार को लगाएगा। उन्होंने बताया कि ये शिविर शहर के हर क्षेत्र में आयो...