पटना, दिसम्बर 1 -- आधार कार्ड बनाने और सुधार करवाने में आम लोग दलाल के चक्कर में न फंसे, इसके लिए पटना जीपीओ में बैनर लगाया गया है। सोमवार को इस बैनर के माध्यम से कई निर्देश दिये गये हैं। इसमें यह बताया गया कि किस सुधार के लिए कौन से दस्तावेज देने होंगे। पटना जीपीओ में किस-किस तरह के सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं। पटना जीपीओ के चीफ पोस्ट मास्टर रंजय कुमार की मानें तो पटना जीपीओ में आधार सुधार को आने वाले लोगों की सुविधा के लिए यह बैनर लगाया गया है। यहां आने वाले काफी लोगों को पता नहीं होता कि सुधार के लिए उन्हें कौन-कौन से दस्तावेज देने होंगे। किस तरह के सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं। नये आधार बनाने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज जरूरी हैं। इनमें पांच साल तक, पांच साल के ऊपर और 18 साल के ऊपर वाले नये आधार बनवाने वाले आवेदक शामिल हैं। हर दिन...