हापुड़, नवम्बर 19 -- हापुड़ । साइबर ठगों ने ऑनलाइन माध्यम से एक व्यक्ति का आधार कार्ड व पेन नंबर प्राप्त कर फर्जी कंपनी बना ली। पीड़ित ने निजी ऋण लेने के लिए आवेदन किया तो उसे उसके नाम से चल रही कंपनी के बारे में जानकारी हो सकी। पीड़ित की तहरीर पर थाना साइबर क्राइम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला महादेव पट्टी निवासी तुषार चौहान ने थाना साइबर क्राइम में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि उन्होंने निजी ऋण लेने के लिए टाटा कैपिटल में आवेदन किया था। कंपनी के कर्मचारी ने उन्हें बताया कि उनके नाम से एक कंपनी चल रही है। जिसमें उनका आधार व पेन नंबर लिंक है। जबकि उन्होंने कभी भी कोई कंपनी न खोली है और न कहीं रजिस्टर्ड कराई है। उन्होंने कभी भी किसी व्यक्ति को कंपनी खोलने के लिए अपना आधा...