नोएडा, दिसम्बर 22 -- ग्रेटर नोएडा। सेक्टर-जू-1 निवासी आद्विक भट्टाचार्जी ने 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाओं के योग्यता (क्वालीफाई) हासिल की। आद्विक ग्रेनो के डीपीएस स्कूल में सातवीं के छात्र है। भोपाल में 11 से 21 दिसंबर तक आयोजित 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में आद्विक ने सब यूथ मेन वर्ग में भाग लिया था। उन्होंने 602.6 अंक प्राप्त किए है। उनके इस प्रदर्शन से परिवार व शहर में खुशी का माहौल है। उनके पिता रत्नदीप भट्टाचार्जी ने उन्हें स्वयं ही प्रशिक्षित किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...