पटना, जून 20 -- पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। आद्री की वरिष्ठ शोधकर्ता और महामारी वैज्ञानिक डॉ. संचिता महापात्रा ने कहा कि आद्री ने बिहार में रोग निगरानी पहलों को तकनीकी सहायता प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) रिपोर्टिंग के मामले में बिहार भारत में शीर्ष पांच सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों में से एक बना हुआ है। इसे नई दिल्ली में स्थित केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय से सराहना मिली है। डॉ. संचिता शुक्रवार को आद्री की ओर से आयोजित इनोवेशन कार्यशाला के समापन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। इसके पूर्व आद्री की सदस्य सचिव डॉ. अश्मिता गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। इस कार्यक्रम का आयोजन आद्री के संस्थापक डॉ. शैबाल गुप्ता और डॉ. प्रभात पी. घोष की याद म...