चक्रधरपुर, मई 29 -- चक्रधरपुर।दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा रेल मंडल में विकास कार्य को लेकर 2 जून 8 जून तक रोलिंग ब्लॉक लिया जाएगा। रोलिंग ब्लॉक के कारण आद्रा रेल मंडल से होकर चलने वाली ट्रेन नम्बर 68046/68045 आसनसोल आद्रा आसनसोल मेमू 2 जून से 8 जून तक रद्द रहेगी। रोलिंग ब्लॉक को लेकर ट्रेन नम्बर 18019/18020 झारग्राम धनबाद झारग्राम मेमू एक्सप्रेस 2 जून से 8 जून तक रद्द रहेगी। आद्रा रेल मंडल में विकास कार्य को लेकर शॉर्ट टर्मिनेट और ओरिजिनेट होकर चलेगी ये ट्रेनें ट्रेन नम्बर 68056/68060 टाटा आसनसोल बारभूम मेमू पैसेंजर 3, 4, 7 और 8 जून को आद्रा तक ही जाएगी और आद्रा से ही वापस रवाना होगी। इन दिनों में इस ट्रेन की आद्रा आसनसोल आद्रा की सेवा रद्द रहेगी। ट्रेन नम्बर 68079/68080 भोजूडीह चंद्रपुरा भोजूडीह मेमू पैसेंजर 6 और 8 जून को महुदा तक ही जाए...