बोकारो, अगस्त 25 -- दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में रोलिंग ब्लॉक कार्यक्रम को लेकर 31 अगस्त तक आवगामन प्रभावित रहेगी। इंजीनियरिंग, टीआरडी व एसएंडटी विभागों की ओर से संयुक्त रूप से 25 अगस्त सोमवार से 31 अगस्त तक रोलिंग ब्लॉक कार्यक्रम किया जाएगा। कार्यक्रम को आद्रा मंडल रेल प्रबंधक की ओर से अनुमोदित किया गया है। प्रभावित ट्रेनो में 13503/13504 वर्धवान-हटिया-वर्धवान मेमू एक्सप्रेस 26, 28, 29 व 31 अगस्त को गोमो स्टेशन से प्रारंभ व समाप्त होगी। इस दौरान गोमो-हटिया-गोमो खंड में सेवा रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 18019/18020 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम एक्सप्रेस 25 से 29 व 31 अगस्त को बोकारो स्टील सिटी स्टेशन पर समाप्त व प्रारंभ होगी। इस दौरान बोकारो-धनबाद-बोकारो खंड में सेवा रद्द रहेगी। लेट चलने वाली ट्रेन में 18184 बक्सर-टाटानगर एक्सप्रेस शामिल ह...