चक्रधरपुर, अगस्त 10 -- चक्रधरपुर। आद्रा रेल मंडल में विकास कार्य को लेकर 11 से 17 अगस्त तक लाइन ब्लॉक लिया जाएगा। लाइन ब्लॉक के कारण इस मार्ग से चलने वाली तीन जोड़ी मेमू ट्रेनें रद्द रहेगी वही टाटा आसनसोल बराभूम मेमू शॉर्ट टर्मिनेट और ओरिजिनेट होकर चलेगी। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार आद्रा रेल मंडल में 11 अगस्त से लेकर 17 अगस्त तक लाइन ब्लॉक की तैयारी है जिसके चलते ट्रेन नम्बर 18019/18020 झारग्राम धनबाद झारग्राम एक्सप्रेस 11, 13 और 18 अगस्त को रद्द रहेगी। ट्रेन नम्बर 68077/68078 आद्रा भावा मेमू पैसेंजर 11, 14 ,16 और 17 अगस्त को रद्द रहेगी। ट्रेन नम्बर 68046/68045 आसनसोल आद्रा आसनसोल मेमू पैसेंजर 17 अगस्त को रद्द रहेगी। शॉर्ट टर्मिनेट और ओरिजिनेट होकर चलेगी ये ट्रेनें ट्रेन नम्बर 68056/68060 टाटा आसनसोल बरामभूम।मेमू पैसेंजर 12 अगस्त को ...