चक्रधरपुर, जनवरी 4 -- चक्रधरपुर।आद्रा रेल मंडल में विकास कार्य को लेकर 5 जनवरी से 11 जनवरी तक लाईन ब्लॉक लिया जाएगा जिसके कारण मंडल से होकर चलने वाली चार जोड़ी ट्रेनें रद्द रहेगी। छह जोड़ी ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट व ओरिजिनेट होकर चलेगी वहीं टाटा हटिया एक्सप्रेस बदले मार्ग से चलेगी। रद्द रहने वाली ट्रेनें ट्रेन नंबर 86046/68045 आसनसोल आद्रा आसनसोल मेमू, ट्रेन नंबर 68053/68054 आद्रा बराभूम आद्रा मेमू क्रमश: 6 जनवरी व 8 और 11 जनवरी को रद्द रहेगी। वहीं ट्रेन नंबर 68077/68078 आद्रा भागा आद्रा मेमू 6 और 10 जनवरी ट्रेन नंबर 68061/68062 आद्रा आसनसोल आद्रा मेमू 5, 8 और 11 जनवरी को रद्द रहेगी। शार्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट होकर चलेगी ये ट्रेनें ट्रेन नंबर 18019/18020 झारग्राम धनबाद झारग्राम एक्सप्रेस 5 से 9 जनवरी और 11 जनवरी को बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशन...